हरियाणा प्रदेश व उत्तर भारत में छात्र राजनीति को वर्तमान समय में नया आयाम देने वाले इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला का जन्मदिन जननायक जनता पार्टी जिला रेवाड़ी इकाई ने जिला प्रधान श्यामसुंदर सभरवाल के नेतृत्व में शहर के अनाथ आश्रम व वृद्धाश्रम में फल वितरित कर मनाया ।
इस अवसर पर श्यामसुंदर सभवाल ने कहा कि दिग्विजय सिंह चौटाला और जेजेपी पार्टी जननायक चौधरी देवी लाल की नीतियों का अनुसरण करते हुए जनहित के कार्यों में सदैव आगे रहते हैं। जन नायक चौधरी देवी लाल त्याग की मूर्ति थे उन्होंने हमेशा अपने निजी स्वार्थों को छोड़कर जनहित के कार्य किए आज लोग उन्हें गरीब मजदूर और किसान मसीहा के तौर पर याद करते हैं उन्होंने 36 बिरादरी के भाईचारे को बनाए रखा। उन्होंने अपने राज में वृद्धावस्था पेंशन, हरिजन चौपाल बनवाई इसके साथ ही अनेक प्रकार के टैक्स माफ किया जिससे आम जनता को सुविधा मिली। चौधरी देवीलाल के पद चिन्हों पर जननायक जनता पार्टी चल रही है और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अजय सिंह चौटाला, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ,इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ताऊ देवीलाल के दिखाएं पद चिन्हों पर चलते हुए निरंतर जनहित के कार्यों में लगे हुए हैं इसलिए पार्टी के कार्यकर्ता शीर्ष नेतृत्व का जन्मदिवस सामाजिक कार्यों के रूप में मनाते हैं इसी कड़ी में दिग्विजय सिंह चौटाला के जन्म दिवस के उपलक्ष में अनाथ आश्रम व वृद्धाश्रम में फल वितरित किए गए। इस अवसर इनसो जिला प्रधान सत्येंद्र झाबुआ ने कहा कि दिग्विजय सिंह चौटाला सदैव समाज हित में संघर्षरत रहते हैं उन्होंने छात्र राजनीति को एक नए मुकाम पर पहुंचाया है जब भी छात्रों को किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ा उस समय दिग्विजय सिंह चौटाला उनके लिए संघर्ष करते हुए नजर आए और हर समस्या से निजात दिलाने का काम किया साथ ही प्रदेश में छात्र संघ चुनाव बहाल कराने का श्रेय जाता है तो सही मायने में उसके हकदार दिग्विजय सिंह चौटाला है प्रदेश के छात्र उन्हें अपना यूथ आइकन मानते हैं इसलिए प्रत्येक वर्ष उनके जन्म दिवस के अवसर पर सामाजिक कार्य किए जाते हैं इसी कड़ी में जिला रेवाड़ी में भी वृद्ध आश्रम में फल वितरित कर उनका जन्म दिवस मनाया गया । इस अवसर पर टेक चंद सैनी , इनसो जिला प्रधान सत्येंद्र झाबुआ , नरेंद्र लांबा , अमन जून, राजू चौधरी , लविंदर सिंह वॉइस चेयरमैन प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, नवीन शर्मा, यूगल राव, आरके बलवारिया , रमेश जोत्रीवाल , जैमिनी खत्री सहित अनेक लोग उपस्थित रहे ।