उत्तर, मध्य भारत समेत देश के अधिकांश इलाकों में तेज गर्मी का माहौल है. मौसम विभाग के अनुसार, सप्ताह के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में अलग-अलग स्थानों पर दो दिन और गुजरात क्षेत्र और सौराष्ट्र और कच्छ में एक-एक दिन हीटवेव से गंभीर हीटवेव की स्थिति बनी रहने की संभावना है. पश्चिम राजस्थान में कुछ स्थानों पर लू की स्थिति बनी रहेगी. सप्ताह के दौरान एक-एक दिन विदर्भ में अलग-अलग स्थानों पर और तटीय आंध्र प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार, पश्चिम मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, सौराष्ट्र और कच्छ में गर्म मौसम बना रहेगा. जानें मौसम की हर अपडेट…
नई दिल्ली : भारत के ज्यादातर मैदानी इलाके इस समय भीषण गर्मी (Summer 2023) की चपेट में हैं, वहीं पूर्वोतर भारी बारिश से जूझ रहा है. मौसम विभाग (IMD) ने आज यानि 19 मई को असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में कई स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई है. उधर, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, झारखंड और बिहार में बिजली गरजने के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं और बारिश की पूरी संभावना है. दक्षिण भारत की बात करें तो आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में कुछ स्थानों पर बिजली गजरने के साथ ही अच्छी बारिश होने की आशंका जताई गई है.