आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत हुए कोरोना पॉजिटिव, ले चुके थे वैक्सीन की पहली डोज; नागपुर के अस्पताल में भर्ती

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत कोरोना पाॉजिटिव पाए गए हैं। संगठन ने कहा है कि उन्हें नागपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मोहन भागवत को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। इस बात की जानकारी संघ ने शुक्रवार को अपने ट्वीट हैंडल से दी है। देश में लगातार कोरोना के मामलों में फिर से इजाफा हो रहा है। बीते 24 घंटे में 1,44,829 नए मामले दर्ज किए गए हैं। शुक्रवार की देर रात आरएसएस ने ट्वीट कर कहा, “राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के परमपूजनीय सरसंघचालक डॉ. मोहनजी भागवत आज दोपहर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अभी उन्हें कोरोना के सामान्य लक्षण हैं तथा वे सामान्य जाँच और सावधानी के नाते नागपुर के किंग्ज़वे अस्पताल में भर्ती हुए हैं।“ मोहन भागवत ने सात मार्च को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली थी। उन्होंने अब तक दूसरी खुराक नहीं ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *