गांव बासदुदा (कुंड )में स्थित आरबीआर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बैंक से संबंधित जानकारी देने के लिए सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक शाखा बास दूदा के ब्रांच मैनेजर प्रदीप कुमार यादव तथा असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर सुनील कुमार व मनीराम उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यालय निदेशक नरेश कुमार विद्यालय के उप प्राचार्य परीक्षित कुमार प्राध्यापक ललित कौशिक उपस्थित थे। प्राचार्य मुकेश यादव ने आभार जताया।