राष्ट्रीय नव चेतना मंच गढ़ी बोलनी रोड जैल प्रभारी धर्मेंद्र बैरियावास ने पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए एक घर एक पौधा मुहिम की जय बाबा बड़ाबीर के मंदिर बैरियावास से शुरुआत की है। इसका शुभारंभ शनिवार को अपनी 14वी वैवाहिक वर्षगांठ पर पौधारोपण से की। धर्मेंद्र व नीरू यादव ने बताया कि विभिन्न शुभ अवसरों, जन्मदिवस, वर्षगांठ, पुण्यतिथि पर फिजूलखर्ची की बजाय पौधारोपण करना चाहिए ताकि पर्यावरण संरक्षण हो सके। रानचे राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय सोमाणी ने बताया मंच द्वारा मानसून सीजन के दौरान क्षेत्र में एक घर एक पौधा वितरित करके लगवाने का अभियान चलाया जाएगा तथा लोगों को पर्यावरण संरक्षण व पौधारोपण के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मंच का प्रयास है कि पौधारोपण के बाद पौधों को नियमित रूप से देखभाल व संरक्षण प्रदान किया जाए। इस मौके पर कृष्ण ठेकेदार सुरेंद्र पंच कमला देवी सोनी यादव अनूप यादव बलराम यादव दीपांशु आदि मौजूद रहे