राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के तहत बावल औद्योगिक क्षेत्र स्थित राणे एनएसके कंपनी की ओर से दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित बनीपुर चौक पर जागरूकता अभियान चलाया गया। वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। बुधवार को जागरूकता अभियान की शुरूआत कंपनी के प्लांट हैड दिनेश कुमार देव, एचआर हैड दिनेश कुमार, सेफ्टी हैड व कसौला थाना से एएसआइ रणधीर सिंह ने की। उन्होंने वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि हर साल हजारों लोगों की सड़क हादसों में मौत हो जाती है। हादसों का सबसे बड़ा कारण यातायात नियमों की अनदेखी होता है। इसलिए वाहन चलाते समय वाहन चलाते समय नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए।