आजीविका उद्यमिता विकास कार्यक्रम (LEDP) के अंतर्गत “केचुए की खाद बनाने पर” स्वय सहायता समूह / सयुक्त देयता समूहों हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह. राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की ओर से में आजीविका उद्यमिता विकास कार्यक्रम (LEDP) के अंतर्गत “केचुए की खाद बनाने पर” स्वय सहायता समूह / सयुक्त देयता समूहों की 90 महिलाओ का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का ढालियावास में मुख्य अतिथि जगदीश परिहार, जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड, रेवाड़ी द्वारा किया गया उद्घाटन. प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन नाबार्ड के सहयोग से दी लार्ड कृष्णा एजुकेशनल फाउंडेशन के द्वारा आयोजन किया गया.
जगदीश परिहार, जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड ने बताया कि दी लार्ड कृष्णा एजुकेशनल फाउंडेशन (NGO) के माध्यम से स्वय सहायता समूह ओर सयुक्त देयता समूहों के साथ ग्रुप मीटिंग और विचार विमर्श कर उनकी रूचि के अनुसार नाबार्ड के आजीविका उद्यमिता विकास कार्यक्रम (LEDP) के अंतर्गत “केचुए की खाद बनाने पर” 90 महिलाओ का चयन कर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन गाँव ढालियावास जिला रेवाड़ी में किया गया. इस प्रशिक्षण के माध्यम से स्वय सहायता समूह ओर सयुक्त देयता समूहों की महिलाओ को छोटी बचत करने के साथ साथ छोटा उद्योग शुरू करेगी जिनसे इनकी आर्थिक स्थिति तो बेहतर होगी साथ ही साथ हमारे द्वारा बनाये गये केचुए की खाद इस्तेमाल से गरीब ग्रामीण महिलाओ को रोजगार बढेगा. प्रशिक्षण के दौरान महिलाओ को सयुक्त देयता समूह योजना के माध्यम से केचुए की खाद की छोटी ईकाई स्थापित करने हेतु एक समूह को दो-दो लाख रुपये का ऋण का भी प्रस्ताव है.
कार्यक्रम के साथ साथ दी रेवाड़ी केन्द्रीय सहकारी बैंक लि. द्वारा चलाये जा रहे वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे राम नारायण-निदेशक RSETI और कैलाश शर्मा SBI काउन्सलर द्वारा बैंक कि सामाजिक सुरक्षा योजना, मुद्रा लोन एवं शिक्षा लोन आदि के बारे में जागरूक किया गया जिससे भविष्य में होने वाली दुर्घटना एवं होने वाली घटना बचाये जा सके उनके परिवार को आर्थिक मदद मिल सके. सुनील मालिक, वरिष्ठ प्रबंधक, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक, रेवाड़ी ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की तारीफ करते हुये बैंक ऋण से सम्बंधित किसी भी तरह के समस्या को तुरंत समाधान करने का आशवासन दिया. इस कार्यक्रम में राम नारायण-निदेशक RSETI, कैलाश शर्मा SBI काउन्सलर, रतिराम और नवीन पाराशर उपस्थित रहे.