किसान समन्वय संघर्ष समिति के आह्वान पर ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन ने डहीना बस स्टैंड पर जोरदार विरोध प्रदर्शन तीन किसान विरोधी काले कानूनों के खिलाफ एवं संशोधित बिजली बिल के विरोध में आयोजित किया। विरोध स्वरूप काले कानूनों की प्रतिलिपि जलाई गई। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व संगठन के जिला सचिव रामकुमार निमोद ने किया। रामकुमार ने बताया के संगठन जिला के एक एक गांव में जाकर किसान मजदूरों को संगठित करेगा और गांव गांव से टिकरी बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन में हर रोज शरीक होगा। इन किसान विरोधी काले कानूनों से किसान व खेती-बाड़ी पूर्ण रूप से कॉर्पोरेट घरानों के हाथों में आ जाएगी। इसलिए आज यह संघर्ष पूरे देश के किसानों का संघर्ष बन चुका है। गौरतलब कि रेवाड़ी से सैकड़ों की संख्या में किसान दिल्ली टिकरी बॉर्डर पर आंदोलन में शामिल होकर विरोध प्रदर्शन आयोजित कर चुके हैं। विरोध प्रदर्शन में विजय कुमार राजवीर राम अवतार हजारीलाल जय नारायण समेत अनेक किसानों ने हिस्सा लिया।