मास्टर नेकीराम साहित्य एवं लोक नाट्य कला संरक्षण परिषद व हरियाणा साहित्य अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को आजाद चौक तुर्कियावास रोड स्थित प्रस्तावित अंबेडकर भवन के प्रांगण में देश की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले की जयंती व नव वर्ष के उपलक्ष्य में एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ अभियान को समर्पित इस कार्यक्रम में प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ओम प्रकाश यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की जबकि अध्यक्षता कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने की। कार्यक्रम में जिला प्रमुख शशिबाला, सामाजिक न्याय मोर्चा के अध्यक्ष रामकिशन सेन, गीतकार संजय सैनी, समाजसेवी कपिल दुआ, ईटीओ रविन्द्र पंवार, वरिष्ठ पत्रकार अनिल मनचंदा विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ओम प्रकाश यादव ने कहा कि सावित्रीबाई फुले का समाज में उल्लेखनीय योगदान रहा है। कविताओं के माध्यम से उन्हें याद करना उनके प्रति एक सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने आयोजन समिति को बधाई देते हुए कहा कि वे भविष्य में भी इस तरह के आयोजन निरंतर करते रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने सावित्रीबाई फुले को नमन करते हुए कहा कि कवि समाज का आईना होता है और वह अपनी कविताओं के माध्यम से महापुरुषों को सदैव प्रासंगिक रखता है।
हास्य कवि एवं साहित्यकार आलोक भांडोरिया के संचालन में चले इस कवि सम्मेलन में देश के जाने–माने हास्य कवि महेंद्र शर्मा ने सदा धैर्य अपनाएं न थके कभी संघर्ष में, सद्भावों के फूल खिलाएं मित्रों नूतन वर्ष में। सत्यदेव हरियाणवी ने भाइयों जिंदगी अब तो बेहाल हो गई, है उत्तर नहीं जिसका वो सवाल हो गई कविता से जमकर तालियां बटोरी। कवि हलचल हरियाणवी ने नये वर्ष स्वागत प्रणाम, गये वर्ष अलविदा सलाम।बीसवां बरस रास नहीं आया, संग में रोग ‘कोरोना लाया, नाक में दम कर दिया सभी के, ऐसा ‘लाक् –डाउन लगवाया, धंधे चौपट किये तमाम, जय सियाराम बोलो जय सिया राम कविता से शमां बांध दिया। मैनपुरी से आये कवि मनोज चौहान ने कोई ज़िक्र नहीं छेडूंगा आतंकी आकाओं के, यानी दीप बुझाने वाली बहसी क्रूर हवाओं के, जिसने बोए हैं हमीद, अशफ़ाक हिंद की माटी में,चरण पियूंगा धोकर ऐसी वीर प्रसूता माओं के से रंग जमाया। भूपसिंह भारती ने माँ सावित्री बाई फुले की सीख को अपने शब्दों में इस प्रकार प्रस्तुत किया यदि पढोगे, आगे बढोगे, बड़े काम की पढ़ाई, कहे माँ सावित्री बाई। इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में अपनी उल्लेखनीय सेवाएं देने वाली कई प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री जसवंत सिंह, सुनील मूसेपुर, समाजसेवी एवं उद्योगपति एमपी गोयल, अंतर्राष्ट्रीय महिला मुक्केबाज सुषमा, कैलाश खालेटिया, धर्मपाल, अरविंद एडवोकेट, सुंदरलाल भांडोरिया, भूपेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, अमर सिंह, लाल सिंह, आरपी मेहरा, डॉ अशोक, आरपी सिंह, फूल सिंह, महिपाल सिंह, आरके बलवारिया, आरएस सांभरिया, कांशीराम खींची, ओपी नाहरवाल, भगत सिंह सांभरिया, रामनिवास, महेश, राजकिशोर, बहादुर सिंह, रतन, पंकज, संजय सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।