कानूनी साक्षरता में खोरी स्कूल ओवरऑल विजेता

जिला विधि सेवा प्राधिकरण तथा शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मॉडल टाउन स्थित हिंदू स्कूल में शनिवार जिला स्तरीय कानूनी साक्षरता प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खोरी उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर ओवरऑल विजेता रहा।

उक्त जानकारी देते हुए कानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रदीप कुमार डीओसी ने बताया कि  जिला स्तर पर दस प्रतियोगिताओं में विजेता रही टीमें अब मंडलस्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी। जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने विद्यार्थियों एवं प्रभारियों को आयोजन समिति की ओर से शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर काव्य पाठ प्रतियोगिता में खोरी स्कूल की छात्रा पल्लवी ने प्रथम, सहारनवास स्कूल की काजल ने द्वितीय तथा बिठवाना की अंशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डॉक्यूमेंट्री में बीकानेर की श्रुति, बिठवाना की एकता तथा खोरी की निशा ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्किट में बिठवाना, बेरली व ततारपुर तथा भाषण में पदैयावास,बगथला व खोरी स्कूल विजेता रहे। प्रश्नोत्तरी में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डहीना ने प्रथम,आसियाकी गोरावास ने द्वितीय तथा खोरी की टीम तृतीय स्थान प्राप्त किया। पेंटिंग में रेवाड़ी के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी की छात्रा मनीषा,मायन की छात्रा ईशा,बावल की छात्रा नीशू क्रमश:  पहले,दूसरे व तीसरे स्थान पर रही।निबंध लेखन में खोरी स्कूल की छात्रा पूजा ने पहला, रतनथल की प्रियंका ने दूसरा तथा पाल्हावास की कीर्ति सोनी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्लोगन प्रतियोगिता में राजकीय उच्च विद्यालय जैतपुर की छात्रा कुसुम ने प्रथम,बनीपुर की राखी ने द्वितीय तथा रोहड़ाई की अंजलि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाद विवाद प्रतियोगिता में बोड़ियाकमालपुर की हिमानी व अंजलि ने पहला, बगथला की सीमा व चिंकी ने दूसरा तथा खोरी स्कूल की ललिता व मीनाक्षी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन(पीपीटी) में बोड़िया कमालपुर का छात्र रितेश, राजकीय कन्या वरिष्ठ वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी की छात्रा मोहिनी तथा खोरी के छात्र मोहित श्योराण क्रमश: पहला,दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रदीप यादव, बाबूलाल यादव,युद्धवीर सिंह,डॉ.दुष्यंत व हसला के पूर्व राज्य प्रधान अनिल यादव के अलावा सभी टीमों के प्रभारी, निर्णायक मंडल के सदस्य तथा आयोजन की प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित थे। मेजबान विद्यालय के प्राचार्य डॉ आरके शर्मा ने प्रतियोगिताओं के कुशल संयोजन व संचालन के लिए सभी का आभार ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *