—निर्धारित रेट से अधिक वसूलने पर तुरंत करें कार्यवाही : यशेन्द्र सिंह
डीसी यशेन्द्र सिंह ने डयूटी मजिस्टे्रट को निर्देश दिए हैं कि कालाबाजारी रोकने के लिए प्रतिदिन टीम द्वारा निरीक्षण अभियान चलाया जाए ताकि कोई भी निर्धारित किए गए मूल्यों से अधिक रेट न वसूल सके। डीसी यशेन्द्र सिंह वीरवार को जिला सचिवालय सभागार में कोविड मैनेजमेंट की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि खाद्य सामग्री के लिए डीएफएससी की टीम, दवाईयों के लिए एसडीसीओ की टीम तथा फल-सब्जियों के लिए डीएमसी द्वारा गठित की गई टीमें लगातार प्रतिदिन निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि कोई निर्धारित मूल्य से अधिक वसूलता है तो उस पर जुर्माना किया जाए तथा आवश्कता पडऩे पर एफआईआर भी दर्ज कराई जाए। उन्होंने कहा कि यह समय लोगों को राहत देने का है, इसलिए टीमें अपनी निगरानी बराबर रखें तथा असलियत का पता लगाने के लिए सरकारी गाडिय़ों की बजाए अन्य तरीकों के माध्यम से निरीक्षण करें और कालाबाजारी पर रोक लगाएं। उपायुक्त ने कहा कि अधिकारी अपने साथ अन्य कर्मचारी या ग्राहक को दुकानों पर भेजकर सामान खरीदें, जिससे असलियत का पता चल जाएगा। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय के उपरांत कोई भी दुकान खुली हुई पाई जाती है तो उस पर तुरंत प्रभाव से कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धारित समय के उपरांत दुकानें खुलती हैं तो कोई भी इसकी सूचना जिला प्रशासन को 1950 पर कॉल करके दे सकता है। उन्होंने दुकानदारों को निर्देश दिए कि वे सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के लिए दुकानों के सामने सर्कल बनाएं तथा दुकान पर एक-एक व्यक्ति को ही आने दें। दुकानों पर भीड़भाड़ न करें। जिला राजस्व अधिकारी व डीडीपीओ को निर्देश देते हुए उपायुक्त ने कहा कि गांवों में ठीकरी पहरा सही ढग़ से लगे, इसके लिए तहसीलदार, नायब तहसीलदार, बीडीपीओ, पंचायत अधिकारियों से निरीक्षण करवाएं। बैठक में एसपी अभिषेक जोरवाल, जिला नगरायुक्त दिनेश यादव, एसडीएम रेवाड़ी रविन्द्र यादव, एसडीएम बावल संजीव कुमार, एसडीएम कोसली होशियार सिंह, सीटीएम रोहित कुमार, डीआरओ राजेश ख्यालिया, डीडीपीओ एचपी बंसल, डीएफएससी अशोक रावत, सीएमओ डा. कृष्ण कुमार, पीएमओ डा. सुशील माही, डिप्टी सीएमओ डा. विजय प्रकाश, डा. दीपक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।