सर्व धर्म से जुड़े लोगों ने आज संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर कितलाना टोल पर चल रहे किसानों के अनिश्चित कालीन धरने का समर्थन देते हुए कहा कि भाजपा की फुट डालो और राज करो कि नीति कामयाब नहीं होगी। इसकी बड़ी वजह यह है कि हर जाति और धर्म के लोग भाजपा की असलियत जान चुके हैं इसीलिए सभी वर्ग किसानों के साथ इस संघर्ष में कंधे से कंधा मिलाकर लड़ाई लड़ रहे हैं।उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन अब जनांदोलन बन गया है। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर खाप 40 सांगवान के सचिव नरसिंह डीपीई, खाप फौगाट के प्रधान बलवंत नंबरदार, खाप 25 श्योराण सर्वजातीय के प्रधान बिजेंद्र बेरला, भारतीय किसान यूनियन के प्रधान जगबीर घसोला, चौधरी छोटूराम और अम्बेडकर मंच के सह संयोजक बलबीर बजाड़, किसान सभा के रणधीर कुंगड़, जाटू खाप के राजसिंह घनघस के संयुक्त संयोजन में दिए जा रहे अनिश्चित कालीन धरने के दौरान दसवें दिन भिवानी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार इंद्र मोहन, सरदार बलदेव सिंह, सरदार सुभाष सिंह, सरदार कृष्ण, हेड ग्रंथी सरदार प्रदीप सिंह, सरदार मोहन सिंह, ज्ञान सिंह बागड़ी और मुस्लिम समाज के जोरावर अली, जमात अली, इस्माइल खान, मुजीब खान, हफिजुला खान, आसीन अली पहुंचे। सबने एक सुर में कहा कि ये सबकी सांझी लड़ाई है और जब तक किसानों की मांगें मानी नहीं जाती हमारा संघर्ष जारी रहेगा। सर्व धर्म से जुड़े लोगों ने कहा कि भाजपा की चेष्टा है कि किसानों को जाति और धर्म के नाम पर बांटा जाए।
लेकिन वो भूल रहे हैं किसान की कोई जाति, समुदाय और धर्म नहीं होता बल्कि धरती माता का सीना फाड़कर मिट्टी से सोना उगाने वाले हर खेतीहर किसान की श्रेणी में आता है। उन्होंने कहा कि किसान और मजदूर का चोली दामन का साथ है। केंद्र सरकार द्वारा लाये गए तीनों कृषि कानून दोनों को बर्बादी के कगार पर ले जाएंगे। उन्होंने सर्व समाज से इन काले कानूनों के खिलाफ एकजुट होने की अपील करते हुए कहा कि जब तक ये कानून रद्द नहीं किये जाते और एमएसपी की गारंटी नहीं दी जाती हमें मजबूती से लड़ाई लड़ते रहना है।धरने पर सिक्ख संगत ने गुरवाणी का पाठ कर प्रदेश में अमन- चैन और भाईचारे की कामना की। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार इंद्र मोहन ने किसान आंदोलन का समर्थन देते हुए कहा कि किसान आंदोलन 36 बिरादरी से जुड़ा है और इसमें किसानों की जीत निश्चित है। मुस्लिम कमेटी के जोरावर अली और जमात अली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घमंड से भरे हैं और किसान आंदोलन में 50 से ज्यादा किसान शहादत दे चुके हैं। सरकार आंदोलन में फूट डालने और बरगलाने का काम कर रही है। लेकिन किसान आंदोलन में आखिर सरकार को झुकना पड़ेगा और किसानों की मांगें माननी पड़ेगी। धरने का मंच संचालन कामरेड ओमप्रकाश ने किया। कितलाना टोल पर चल रहे अनिश्चित कालीन धरने पर दसवें दिन बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। आज भी टोल फ्री रहा और वाहन दौड़ते रहे। छात्रा साक्षी डोहकी ने देश प्रेम से ओतप्रोत कविता सुनाई। कानून व्यवस्था संभालने के लिए पुलिस बल तैनात रहा।