जैसे ही किसानों के खाते में रबी फसल गेहूं के पैसे उनके खाते में आने शुरु हो गए हैं तो साईबर ठग भी जालसाजी के लिए सक्रिय हो रहे है। जिस कारण एसपी लोकेंद्र सिंह द्वारा किसानों सहित डिजिटल लेन-देन करने वाले सभी नागरिकों को सतर्क व जागरुक रहकर जालसाजों से सावधान रहने की अपील की है। एसपी लोकेंद्र सिंह ने कहा कि अगर किसानों के पास किसी भी व्यक्ति का ओटीपी बताने के लिए फोन आता है तो किसी को भी अपने मोबाइल फोन पर आया ओटीपी किसी भी सूरत में ना बताएं। सामने वाला व्यक्ति ओटीपी प्राप्त करके आपके खाते से धोखाधड़ी पूर्वक सारी नकदी निकाल कर खाते को साफ कर सकता है। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति आपके फोन पर आए ओटीपी मांगने के लिए अधिकृत नहीं है, तथा ओटीपी मात्र जालसाजों द्वारा विभिन्न तरीकों से ठगी करने के लिए मांगा जाता है, जिसके दौरान वे नागरिकों को विभिन्न प्रकार का लालच देकर भी बहकाने का प्रयास करते है। एसपी ने नागरिकों को सचेत किया कि जालसाज स्टॉक मार्किट में इंवेस्ट करने के नाम पर भी लोगों के साथ जालसाजी कर रहे है, जिसके दौरान वे स्टॉक मार्किट में निवेश करने उपरांत ज्यादा पैसा लौटाने का लालच देते है। परंतु अपना पैसा वापिस मांगने पर जालसाज निवेश करने वाले व्यक्तियों की अनदेखी करके उनकी नकदी हड़प जाते है। इसी प्रकार ऑॅनलाइन पैसा कमाने की एप की मार्फत भी आम जन से जालसाजों द्वारा ठगी की जा रही है। अपनी निजी जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए व्हाट्सएप्प की प्राईवेसी को पब्लिक ना करें। एसपी ने कहा कि कोई भी फर्जी व्हाट्सएप्प एप्लीकेशन को डाउनलोड ना करें। सारे साईबर अपराधी परिवहन और वित्त उधोग में काम करने वाली कंपनियों के साथ फिसिंग ईमेल के माध्यम से ठगी कर रहे है। एसपी ने आमजन से आह्वान किया कि किसी भी माध्यम से प्राप्त हुए अंजान लिंक पर क्लिक ना करें तथा अपने फोन पर आया ओटीपी किसी भी सूरत में किसी भी व्यक्ति से सांझा ना करें। कोई भी व्यक्ति किसी को फ्री में कुछ नहीं देता, अपितू उसके पीछे उसकी मंशा ठगी करने की होती है, जिसके दौरान नागरिकों को लाटरी लगने, बीमा पोलिशी मच्यौर होने, कूपन जीतने तथा अन्य प्रकार के लालच दिए जाते है। सभी नागरिक सतर्क व सचेत रहकर अपने पैसे की सुरक्षा करें।