ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के बैनर तले गांव गणियार, बाछौद एवं चन्दपुरा में किसान–विरोधी काले कृषि कानूनों एवं संशोधित बिजली बिल के विरोध में जनसभाएं आयोजित की गई। इन जनसभाओं को मुख्य रूप से ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के अखिल भारतीय अध्यक्ष कामरेड सत्यवान ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार कॉर्पोरेट घरानों के लिए यह काले कानून लेकर आई है। किसान और खेती को कॉर्पोरेट हाथों में दिए जाने से किसान और खेतीबाड़ी पूर्ण रूप से तबाह हो जाएगी। एक किसान अपनी ही जमीन में अडानी– अंबानी का मुजारा बनकर रह जाएगा। इसलिए देश का किसान जागरूक होकर इन काले कृषि कानूनों के खिलाफ जोरदार आंदोलन कर रहा है। कामरेड सत्यवान ने कहा की जब तक यह काले कानून सरकार रद्द नहीं करेगी, तब तक देश के मेहनतकश लोग आंदोलन को जारी रखेंगे। कामरेड राजेंद्र सिंह एडवोकेट व ओमप्रकाश ने बताया कि ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन जिला महेन्द्रगढ़ के गांव गांव में लगातार जनसभाएं आयोजित करेगा और लोगों को दिल्ली वाया खेड़ा बॉर्डर पहुंचने का आह्वान कर रहा है। किसान हाथ उठाकर इन काले कानूनों के खिलाफ गांव गांव से प्रस्ताव पास कर रहे हैं।