केंद्रीय ट्रेड यूनियन 26 को मनाएगी काला दिवस, मरते दम तक किसानों का साथ

संयुक्त किसान मोर्चा तथा केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठनके जिला सचिव रामकुमार निमोठ किसान आंदोलन में सक्रिय  श्रमिक संगठन एआई यूटी यूसी के राज्य प्रधान  कामरेड राजेन्द्र सिंह एडवोकेट ने कहा कि  26 मईको काला दिवस मनाया जाएगा।  इस दिन संगठन से जुड़े किसान, खेत मजदूर एवं संगठित असंगठित क्षेत्र के श्रमिक अन्य आंदोलन समर्थक नागरिक अपने घरों, वाहनों तथा दुकानों पर काला झंडा लगाएंगे तथा अपने मोहल्लों तथा कॉलोनियों में मोदी सरकार का पुतला फूंकेंगे। इस 26 मई को किसान आंदोलन के छः महीने पूरे हो रहे हैं तथा मोदी सरकार के कार्यकाल के भी 7 साल पूरे हो रहे हैं।  मोदी सरकार द्वारा किसान विरोधी जो कृषि कानून बनाये गए हैं, वो ना केवल किसानों के खिलाफ़ हैं बल्कि शहरी गरीबों , ग्रामीण भूमिहीनों, खेत मजदूरों तथा दस्तकारों को भी बर्बाद कर देंगे।  क्योंकि आवश्यक वस्तु अधिनियम में संशोधन के कारण अडानीअंबानी तथा अन्य कॉरपोरेट घरानों को जमाखोरी की छूट दे दी है,जिससे खाद्य पदार्थ कई गुणा मंहगे रेट पर मिलेंगे। प्राइवेट मंडियों के कारण सरकारी मंडिया बंद हो जाएंगी जिससे सरकारी खरीद  नहीं रहने से देश के गरीबों के लिए राशन प्रणाली भी खत्म हो जाएगी।