नितिन अग्रवाल समेत सभी विद्यार्थियों को किया सम्मानित
जैन पब्लिक स्कूल के छह विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर की कॉमर्स टैलेंट सर्च प्रतियोगिता में ट्राफी जीती। गत वर्ष सीटीएसई की ओर से आयोजित प्रतियोगिता के घोषित परिणाम में बारहवीं कक्षा के नितिन अग्रवाल को ट्राफी के साथ-साथ हाथ घड़ी भी उपहार में मिली। प्रबंधन समिति ने विद्यार्थियों की उपलब्धि की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया। विद्यालय के मीडिया प्रभारी गोपाल शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल सभी विद्यार्थियों को ट्राफी देकर सम्मानित किया । बारहवीं कक्षा के छात्र नितिन अग्रवाल को पहला स्थान प्राप्त हुआ। रक्षित जैन दूसरे व कुश गांधी तीसरे स्थान पर रहे। ग्यारहवीं कक्षा में लक्षिता ने पहला, स्नेहा ने दूसरा व तनिशा सिंहल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रबंधन समिति के प्रधान पीके जैन, उप प्रधान प्रदीप जैन, सचिव अमित जैन, प्रबंधक हेमराज जैन व कोषाध्यक्ष नितिन जैन समेत शासकीय निकाय के सदस्यों आदेश जैन, शैलेष जैन, सीमा जैन व मोहित जैन ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दीं। इस मौके पर प्रधानाचार्या सोनल छाबड़ा, मुख्याध्यापिका विजय गुप्ता, कामर्स विभागाध्यक्ष श्रुति मेहता, प्रतियोगिता प्रभारी शुचि मुद्गल, कामर्स विभाग की मेघा यादव, अपर्णा व नीति तथा परीक्षा प्रभारी डिंपल वशिष्ठ ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।