कोरोना को लेकर सतर्क हुई MP सरकार, शिवराज बोले- नाइट कर्फ्यू पर होगी चर्चा

देशभर में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों का ग्राफ नीचे जाने के बाद एक बार फिर से ऊपर उठ रहा है जिसके चलते डर का माहौल बन रहा है। ऐसे में सभी राज्य सतर्क होते जा रहे हैं। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि- मैंने टीम को रात के कर्फ्यू और अन्य चीजों पर चर्चा करने का निर्देश दिया है। इससे जुड़े विभाग एक बैठक की तैयारी करेंगे जो कल आयोजित की जाएगी। हमने कुछ निर्देश जारी किए हैं और यदि आवश्यक हुआ तो कुछ और बड़े कदम उठाएंगे।

हर दिन कोरोना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। ऐसा मालूम पड़ता है जैसे बीते साल जैसा माहोल फिर से बनता जा रहा है। एक तरफ देशभर में कोरोना टीकाकरण अभियान चल रहा है जिसमें अभी तक 2,97,38,409 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।

कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 2 लाख के पार पहुंच गई है। शनिवार को देशभर में कोरोना के  2,10,544 एक्टिव केस दर्ज किए गए। एक तरफ 16,637 लोग कोरोना को मात देकर घर लौटे तो वहीं 25 हजार से ज्यादा नए लोग इसका शिकार हो गए।

हालांकि इतनी ही राहत की बात है कि अभी यह संक्रमण महाराष्ट्र, पंजाब, मध्य प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़ जैसे 6 राज्यों में ही तेजी पर है। यूपी, बिहार, दिल्ली-एनसीआर समेत अन्य तमाम राज्यों में हालात अब भी सामान्य हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *