जिम एसोसियेशन, रेवाड़ी की महत्वपूर्ण बैठक एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित स्वामी के निवास पर हुई जिसमें जिला रेवाड़ी के जिम संचालकों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष अमित स्वामी ने कहा कि बॉडी बिल्डिंग खेल की तैयारी के लिए बॉडी बिल्डर्स अथक प्रयास करते हैं और अपने खान-पान पर पूरा नियंत्रण रखते हैं। इसलिए यह आवश्यक है कि जिले के बॉडी बिल्डिंग से जुड़े खिलाड़ियों की मांग को ध्यान में रखते हुए आगामी 25 अप्रैल, 2021 को स्थानीय हिन्दू स्कूल, मॉडल टाऊन, रेवाड़ी में मिस्टर रेवाडी बॉडी बिडिंग, मैन्स फिजीक-रेवाड़ी प्रतियोगिता का आयोजन पूर्ण रूप से कोविड गाइडलाइन्स की पालना करते हुए करवाया जायेगा। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता राकी‘, उपाध्यक्ष शशी सिंगला, महासचिव विजय शर्मा ‘दारा‘, कोषाध्यक्ष मोहित अदलखा, कार्यकारिणी समिति सदस्य सुरजीत यादव, दीपक शर्मा, जोगेन्द्र यादव, प्रवीण यादव, मोहित यादव, संजय पहलवान-बावल, सनी सिंह ने अपने विचार रखे और सभी एसोसियेशन के पदाधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियां सौंपी गई। इस अवसर पर एसोसियेशन के महासचिव विजय शर्मा ‘दारा‘ ने बताया कि प्रतियोगिता का रजिस्ट्रेशन 25 अप्रैल, 2021 को प्रातः 8 बजे हिन्दू स्कूल, मॉडल टाऊन, रेवाड़ी में शुरू कर दिया जायेगा और विजेताओं को मैडल, ट्राफी व नकद पुरस्कार राशि भेंट की जाएगी। बैठक के अंत में अध्यक्ष अमित स्वामी ने सम्पूर्ण जिम एसोसियेशन, रेवाड़ी की कार्यकारिणी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एसोसियेशन क्षेत्र में आॅयरन गेम्स को प्रोत्साहित करने के लिए समर्पित और प्रयासरत है और इस खेल से जुड़े खिलाड़ियों की उन्नति का मार्ग प्रशस्त करने के लिए यथासंभव प्रयास करेगी।