भारतीय किसान यूनियन (चढुनी) के जिला अध्यक्ष समे सिंह एवं उपप्रधान कुलदीप सिंह बुढपुर ने खेड़ा बार्डर पर धरना दे रहे किसानों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि वे बेफिक्र रहे पूरा देश उनके साथ खड़ा है। विरोध करने वाले कुछ पेट्रोल पंप के मालिक है जो किसी के इशारे पर लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसी हरकतें गाजी और सिंधु बार्डर पर हो चुकी है। सबकी असलियत सामने आ चुकी है। आज स्थिति यह है कि यह अब किसान नहीं जन आंदोलन बन चुका है। हर घर से बच्चा इस आंदोलन का हिस्सा बनना जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों का नाम लेकर कोई यह भ्रम निकाल दे कि वे अपने मंसूबों में कामयाब हो जाएंगे। अब चिंगारी दक्षिण हरियाणा में भी फैल चुकी है।