खोरी स्कूल में मनाया गया गणतंत्र महोत्सव

गांव खोरी स्थित राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 72वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्राचार्य टेकचंद की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत कर भावविभोर कर दिया। वरिष्ठ प्राध्यापक धर्मेंद्र सिंह के संयोजन तथा स्टाफ सचिव मुकेश कुमार सैनी के संचालन में आयोजित समारोह में छात्रा रजिता, पूनम, रेनू, पल्लवी, मीनाक्षी, ललिता,पूजा, मोनिका जयश्री, हेमंत, दिव्या, नैंसी, कोमल, रक्षा, ज्योति, जतिन कोचर ने संबंधित कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी यशवंत राव, लाल बहादुर कौशिक, कैलाशचंद्र,डॉ.अनीता यादव,सरोज यादव सुमनलता ने विभिन्न प्रभार संभाले।इस अवसर पर गांव की सरपंच पूजा शर्मा,स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान राजेंद्र सिंह के अलावा सभी सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Riešenie hádanky: Ako dosiahnuť krémovejšie a chutnejšie miešané vajcia: tipy na pridávanie Zdravý ananasový šalát: rýchly a elegantný recept z čias