हरि सिंह पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस

IMG-20210126-WA0004हरि सिंह पब्लिक स्कूल,रेवाड़ी में 72 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । स्कूल प्राचार्या प्रोमिला शर्मा ने राष्ट्रगान के साथ धवजरोहण किया। उपस्थित स्टाफ छात्रों को  गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए  स्कूल प्राचार्या ने बताया कि गणतन्त्र दिवस  भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है जो प्रति वर्ष 26 जनवरी को मनाया जाता है। इसी दिन सन् 1950 को भारत सरकार अधिनियम (एक्ट) (1935) को हटाकर भारत का संविधान लागू किया गया था। एक स्वतन्त्र गणराज्य बनने और देश में कानून का राज स्थापित करने के लिए संविधान को 26 नवम्बर 1949 को भारतीय संविधान सभा द्वारा अपनाया गया और 26 जनवरी 1950 को इसे एक लोकतान्त्रिक सरकार प्रणाली के साथ लागू किया गया था। प्रोमिला शर्मा ने छात्रों को कहा कि  26 जनवरी को इसलिए चुना गया था क्योंकि 1930 में इसी दिन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने भारत को पूर्ण स्वराज घोषित किया था। यह भारत के तीन राष्ट्रीय अवकाशों में से एक है, अन्य दो स्वतंत्रता दिवस और गांधी जयंती हैं। इस दौरान स्कूल के सभी स्टाफ, छात्रों छात्राओं ने देश की आनबानशान की रक्षा का संकल्प लिया। छात्रों और छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत कविताएं, नृत्य नाटक प्रस्तुत कर पूरे समारोह को देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *