कोसली विधायक ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर रखी थी मांग
उच्च शिक्षा निदेशालय ने आईजीयू को आवश्यक कार्यवाही के दिए निर्देश
रणघोष अपडेट. रेवाड़ी. कोसली
विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाने में निरंतर प्रयासरत कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह के प्रयास एक बार फिर रंग लाए हैं। श्री यादव के द्वारा गुरावड़ा में इंदिरा गांधी युनिवर्सिटी का रीजनल सेंटर खोले जाने को लेकर मुख्यमंत्री को सौंपे गए ज्ञापन के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने आईजीयू को उचित कार्यवाही के निर्देश दिए है। इससे गुरावड़ा में जल्द ही इस सेंटर के खुलने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव कोसली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गुरावडा में इन्दिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर का रीजनल सेन्टर स्थापित कराने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिले थे तथा उन्हें एक पत्र भी सौंपा था। श्री यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा सेंटर बनवाने संबंधी मांग पत्र को उच्च शिक्षा विभाग में उचित कार्यवाही के लिए भेजा गया। उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा मीरपुर विश्वविद्यालय के कुलसचिव को पत्र भेजकर गुरावडा मे रीजनल सेंटर निर्माण को लेकर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। इससे गुरावड़ा में रीजनल सेंटर (विज्ञान संकाय के साथ) खुलने की मांग जल्द ही पूरी हो सकती है।भाजपा विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने मुख्यमंत्री को सौंपे पत्र में बताया था कि रेवाड़ी मुख्यलय पर एकमात्र लडक़ों का कालेज है। गुरावडा से जिसकी दूरी लगभग 50 किलोमीटर है। ऐसे में गुरावडा में रीजनल सेंटर का बनना बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता परक शिक्षा प्रदान करने की दिशा में प्रयासरत है। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने बताया कि उन्होंने बताया कि इस सेंटर के जल्द खुलने से गुरावडा और आसपास के गांवों के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सुविधा मिलेगी। श्री यादव ने इस मांग को सिरे चढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आमजन से जुड़ी समस्याओं व मांगों का तत्परता से समाधान कराने के चलते आम आदमी भाजपा सरकार से पूरी तरह संतुष्ट है।