यूपी पुलिस के बाद अब गुरुग्राम पुलिस गाड़ियों अपनी जाति का नाम लिखवाकर घूम रहे लोगों को पकड़ने वाली है। हाल ही में गुरुग्राम के असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर (पूर्वी गुरुग्राम) ने एक नोटिस जारी किया है जिसमे वाहनों पर जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करने वालों पर कार्रवाई करने की बात कही गई है। सूचना में बताया गया है कि कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई के लिए सूचित किया जा रहा है।
सूचना में गुरुग्राम पुलिस अधिकारियों को ऐसे वाहनों की जांच का कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है। सूचना में उन लोगों से सख्ती से पेश आने को कहा गया है जिन्होंने गाड़ी के नंबर प्लेट पर अपनी जाति का नाम लिखवा रखा है। पुलिस के अनुसार गुरुग्राम में हर 20 वाहन में एक वाहन पर जातिसूचक शब्द या स्टीकर लगा होता है।