नगर परिषद रेवाड़ी चेयरमैन के लिए भाजपा उम्मीदवार पूर्व पार्षद पूनम यादव ने कहा कि आने वाले एक साल में हरियाणा में सबसे ज्यादा विकास कार्य रेवाड़ी नगर परिषद के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में होंगे। यह हमारा संकल्प है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने सीधे चेयरमैन के चुनाव कराकर यह साबित कर दिया है कि कांग्रेस राज में अपने चेहतों को नप की कुर्सी पर बैठाकर भ्रष्टाचार करने वालों का अंत आ गया है। हम नप से कांग्रेस राज में हुए कई करोड़ों रुपए के घोटालों की नए सिरे से फाइल खुलवाकर जनता को बताएंगे कि कांग्रेसियों ने अपने शासनकाल में क्षेत्र का विकास किया है या खुद का। पूनम यादव नामाकंन भरने से पूर्व मीडिया से बातचीत कर रही थी। इसके बाद उन्होंने नगर निकाय चुनाव के प्रभारी व पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा की मौजूदगी में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान हरको बैक चेयरमैन अरविंद यादव व जिला अध्यक्ष हुकचन्द यादव सहित भाजपा के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।