जजपा द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में सेनेटाइजर कि छिड़काव करने का अभियान लगातार जारी है। बाढड़ा विधायक नैना सिंह चौटाला के दिशा-निर्देश पर जारी मुहिम के अंतर्गत जजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने गांव बलकरा, बिंद्राबन, पिचौपा कलां, रानीला, बौंद खुर्द, रणकौली, पुलिस स्टेशन बौंद कलां इत्यादी में सेनेटाइजर का छिड़काव किया। जजपा जिलाध्यक्ष नरेश द्वारका व हलकाध्यक्ष राजेश सांगवान ने बताया कि कोरोना संक्रमण ने ग्रामीण क्षेत्र में बड़ी तेजी से पांव पसार लिए है। जो की बहुत बड़ी परेशानी के संकेत है। इसलिए विधायक नैना सिंह चौटाला के आदेश पर पार्टी संगठन द्वारा जिले के सभी गांव को सेनेटाइजर करने का निर्णय लिया गया है। यह अभियान लगातार जारी है। नरेश द्वारका और राजेश सांगवान ने बताया कि जहां जजपा कार्यकर्ताओं द्वारा गांवों को सैनिटाइज किया जा रहा है, वहीं साथ ही साथ लोगों को महामारी से बचाव के लिए सावधानी बरतने की भी अपील की जा रहीं है। सेनेटाइजर अभियान में भूपसिंह मांढी, रामफल कादमा, धर्मबीर ठेकेदार पिचौपा, मोहित साहु रानीला, दिलबाग बागड़ी, अभिलाष आर्य, नरेश प्रजापत, पंकज गुज्जर, अजय खोजी, विरेन्द्र बौंद, दीपक शर्मा, सोमबीर सरपंच बलकरा, रामबीर झोझू, भुपेंद्र कलियाणा इत्यादी का विशेष सहयोग रहा।