कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को जवाब देने के लिए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर आगे आए। जावड़ेकर ने शुक्रवार को कहा कि हमारे पास दिसंबर तक 216 करोड़ वैक्सीन होंगी और हम दिसंबर, 2021 तक देश भर के लोगों का टीकाकरण कर देंगे। इससे पहले राहुल गांधी ने शुक्रवार को मोदी सरकार को कोरोना महामारी से लड़ने के मामले में घेरा और टीकाकरण को तेज़ करने के लिए कहा। जावड़ेकर ने कहा, “भारत ने अब तक 20 करोड़ से ज़्यादा वैक्सीन लगाई हैं और हम तेज़ी से टीकाकरण करने वाले देशों में दूसरे नंबर पर हैं। राहुल जी, अगर आप टीकाकरण की चिंता करते हैं तो कांग्रेस शासित राज्यों में ध्यान दें।”उन्होंने कहा कि भारत ने कोरोन की दो वैक्सीन तैयार कीं और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन पर हमारे देश में शोध हुआ और तब कांग्रेस के लोग इस वैक्सीन के ख़िलाफ़ प्रचार कर रहे थे। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोवैक्सीन की ही डोज ली।