रणघोष अपडेट. रेवाड़ी
राज्य सरकार ने प्रत्येक जिला परिषद को विकास कार्यों के लिए ग्रांट राशि जारी की है। रेवाड़ी जिले के लिए यह राशि 18.86 करोड़ रुपए है। जिला प्रमुख शशिबाला ने कहा कि कोरोना काल में हर गांव के विकास के लिए परिषद लगातार काम कर रही है। सरकार की तरफ से विकास कार्यो के लिए ग्रांट देने में कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल को एक साल भी नहीं हुआ है उन्होंने सभी के सहयोग से 4 साल जितना विकास करवा दिया है। हमने सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के विजन को जमीन पर उतारने का काम किया है। उन्होंने ग्राम पंचायत सदस्यों से अपील की है कि वे आपसी सहयोग से गांवों के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दें। हम समस्त जिला पार्षदों के सहयोग से उनके लिए हमेशा तैयार है।