जिला मुख्यालय की मांग को लेकर महेंद्रगढ़ बार एसोसिएशन के धरने के दसवें दिन आज बुधवार को वकीलों ने लघुसचिवालय के मेन गेट पर ताला जड़ दिया तथा वहीं धरने पर डट गए। इसी दौरान क्षेत्र के बहुत से सामाजिक व राजनैतिक लोगों ने उनके धरना स्थल पर पहुंच कर अपना समर्थन दिया। इसी बीच कुछ युवा वकिलों ने मेन रोड को भी जाम करने की कोशिश की मगर बार प्रधान व अन्य वरिष्ठ वकीलों ने उन्हें समझा- बुझा कर शांति पूर्ण तरीके से अपने आंदोलन करने पर राजी कर लिया। बार एसोसिएशन के वकील रणबीर यादव एडवोकेट ने बताया कि जिला मुख्यालय को महेंद्रगढ़ में स्थापित किये जाने की मांग को लेकर पिछले दस दिनों से किये जा रहे इस धरना प्रदर्शन को क्षेत्र की आम जनता तथा अन्य सामाजिक संगठनों का भरपुर सहयोग व समर्थन मिल रहा है। वकील विशेष रणनीति के अनुसार इस आंदोलन को आगे बढ़ा रहे हैं। संघर्ष को पूरा हक मिलने तक जारी रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के साथ भेदभाव सहन नहीं किया जाएगा। जनता के हकों के लिए वे लोग हर कुर्बानी देने को तैयार हैं। जिला मुख्यालय हमारा हक है, अपना हक लेकर रहेंगे। अबकी बार मांगे पूरी होने तक आरपार की लड़ाई लड़ते हुए अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे। ततपश्चात वकीलों ने मुख्यमंत्री के नाम अपनी मांगो से सम्बंधित प्रेषित किये जाने वाला एक ज्ञापन स्थानीय एसडीएम विश्राम कुमार मीणा को सौंपा।