जिले में लगी राष्ट्रीय लोक अदालत में 759 मामलों का मौके पर निपटारा किया

हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के निर्देशानुसार न्यायिक परिसर रेवाडी, कोसली बावल में शनिवार को माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी दिनेश कुमार मितल की अध्यक्षता में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाडी श्रीमती कीर्ति जैन की देख रेख में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस लोक अदालत में माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश रेवाड़ी दिनेश कुमार मितलप्रधान न्यायाधीश पारावारिक न्यायालय रेवाड़ी नरेश कुमारअतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश रेवाड़ी सुनील कुमार यादवअतिरिक्त मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी  कपिल राठीसिविल जज जुनियर डिविजन रेवाड़ी श्रीमती अनुराधा, अतिरिक्त सिविल जज कोसली मीनाक्षी यादवसिविल जज जुनियर डिविजन बावल अमनदीप की अदालतों के दवारा 759 मामलों का मौके पर ही आपसी सहमति से निपटारा किया गया। जिनमें 27 मोटर दुर्घटना मुवावजा के मामलों का निपटारा करते हुये एक करोड़ 80 लाख 10 हज़ार पांच सौ रुपए (18010500/- ) रूपये मोटर दुर्घटना में मृतकों के आश्रितों/घायलों/याचीगण को स्वीकृत किये गये अन्य मामलो का भी निपटारा किया गया इसी तरह 39 चैक बाउंस 26 दिवानी मामलें 600 बिजली के मामलें अन्य मामलो का भी निपटारा किया गया। इस अवसर पर माननीय कीर्ति जैन मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी ने बताया कि लोक अदालत के माध्यम से वादों का निपटारा जल्द कराया जा सकता है। लोक अदालत के माध्यम से निर्णित किये गये मामलों में आगे कोई अपील/पुनरीक्षणदायर नहीं की जा सकती, जिससे समय धन की बचत होती है। इसके अलावा श्रीमती कीर्ति जैन ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी द्वारा एक हेल्पलाइन नम्बर 01274-220062 चलाया हुआ है जिस पर आमजन किसी भी प्रकार की कानूनी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *