हमारा परिवार संस्था के तत्वावधान में ध्यान-साधना-सत्संग का कार्यक्रम ‘‘जीवन का हर पल एक उत्सव है’’ का आयोजन रविवार 28 मार्च प्रातः 7 बजे सेक्टर-1 सोलहराही श्याम बाबा के मंदिर के प्रांगण में किया जा रहा है। संस्था के संयोजक दिनेश कपूर ने बताया कि मुख्यातिथि श्याम सुंदर चुघ वाइस चेयरमैन नगर परिषद, दीपक सोनी प्रमुख समाजसेवी, विश्व हिंदु परिषद के जिला प्रधान राधेश्याम मितल व महावर सभा के जिला प्रधान एनके गुप्ता रहेंगे। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा बोर्ड भिवानी के नवनियुक्त वाइस चेयरमैन वीपी यादव, एवरेस्ट विजेता आशा झांझड़िया व रोटरी क्लब के पूर्व प्रधान अरूण गुप्ता का विशेष रूप से अभिनंदन किया जायेगा। श्री श्याम दिवाना मंडल के नवनीत सोनी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। संस्था के सहसंयोजक परवीन ठाकुर ध्यान साधना का अभ्यास करायेंगे। उल्लेखनीय सेवा करने वाले साथियों को विशेष रूप से सम्मानित किया जायेगा।