विश्वव्यापी महामारी कोरोना संक्रमण के देश मे दिन प्रतिदिन बेकाबू होते हालात से निपटने के लिए कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए जननायक जनता पार्टी हाईकमान द्वारा जनहित में लिए गए निर्णय की आगामी 15 दिनों तक चंडीगढ़ स्थित पार्टी प्रदेश कार्यालय एवम उप मुख्यमंत्री आवास बंद रखा जाएगा। इस निर्णय के तहत जननायक जनता पार्टी जिला अध्यक्ष श्यामसुंदर सभरवाल ने कहा की किसी भी साथी/कार्यकर्ता को कोई असुविधा ना हो इसके लिए कार्यकर्ता किसी भी कार्य या मदद के लिए जननायक जनता पार्टी जिला अध्यक्ष श्यामसुंदर सभरवाल से मोबाइल नंबर 9416028777 पर संपर्क कर सकते हैं , कार्यकर्ता अपनी समस्या इस नंबर पर व्हाट्सएप द्वारा भी भेज सकते है। कार्यकर्ता की समस्या के समाधान के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा जिसका व्हाट्सएप पर जवाब भी दिया जाएगा। सभरवाल ने सभी साथियों/कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया की कोरोना को हल्के मे ना ले। कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए व्यक्तिगत संपर्क से बचें, उचित सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का प्रयोग करें, हाथों को उचित सैनिटाइज करें। अपनी समाजिक व नैतिक जिम्मेदारी निभाते हुए सरकार द्वारा ज़ारी दिशानिर्देशों का पालन करे व समय पर वैक्सीनेशन करवाए।आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले। जीवन बहुमूल्य हैं सभी के सहयोग से ही कोरोना को मात दी जा सकेगी।