रणघोष अपडेट. चरखी दादरी
बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र में कई सालों से विभिन्न समस्याओं को जोरशोर से उठाने वाले किसान नेता राजू मान किसान आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। जब से किसान आंदोलन शुरू हुआ है तभी से अपने पिता पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रणसिंह मान के साथ किसानों के साथ मजबूती से डटे हैं। आंदोलन की शूरुआत में नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में दादरी शहर में दो बार प्रदर्शन करने के बाद हफ्ते भर टिकरी बॉर्डर पर किसानों के बीच रहे। बुधवार को राजू मान फिर से अपने साथियों के सहयोग से दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर आंदोलन स्थल के पास जमींदारा छात्र सभा द्वारा चलाये जा रहे लंगर पर दुबारा बड़ी संख्या में डिस्पोजल कप, प्लेट, गिलास , चम्मच, डोने आदि लेकर रवाना हुए। बॉर्डर पर जाने से पहले किसान नेता राजू मान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज किसान पर संकट के बादल छाए हुए हैं। सरकार की हठधर्मिता के कारण कड़कती ठंड में किसान अपनी जायज मांगों को लेकर 21 दिन से धरने पर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मन की बात तो कह लेते हैं पर देश के अन्नदाता की सुनने को तैयार नहीं हैं। किसान उन तीन काले कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं जिसके लिए उन्होंने मांग की ही नहीं थी। एमएसपी लागू रहने की बात प्रधानमंत्री और हरियाणा के मुख्यमंत्री बार बार कह रहे हैं तो उसे लिखित में देने में कोई अड़चन नहीं होनी चाहिए।