दो सदस्यीय टीम ने एसडीएम कार्यालय सहित तहसील व पुलिस थाना कार्यालय के रिकार्ड की जांच की
उपमंडल अधिकारी कार्यालय कनीना, तहसील कार्यालय एवं पुलिस थाना कनीना के रिकार्ड का सोमवार को जिला मुख्यालय से आई टीम ने वार्षिक निरीक्षण किया। जिला उपायुक्त अजय कुमार के निर्देश पर राजेंद्र सिंह व अमर सिंह की दो सद्स्यीय टीम ने कनीना पंहुच कर एक अप्रैल से 31 जनवरी तक के रिकार्ड का अवलोकन किया। टीम ने एसडीएम कार्यालय में ड्राईविंग लाईसेंस, आरसी, सहित अन्य बिल-वॉऊचर के आय-व्यय का अवलोकन किया। उसके बाद तहसील कार्यालय में भूखंड पंजीकरण, स्टांप ड्यूटी आदि रिकार्ड की जांच की। पुलिस थाने में उन्होंने आने वाली दरखास्तों, लंबित केसों व अन्य दस्तावेजों की जांच कर रिपोर्ट तैयार की। कमी पाये जाने पर उन्होंने दुरूस्त करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम कार्यालय के अधीक्षक सुरेंद्र सिंह, प्रवाचक अनंत कुमार, लिपिक प्रीती, हरिकिशन, तहसील कार्यालय में तहसीलदार नवजीत कौर बराड़, नायब तहसीलदार सत्यपाल यादव, सोमबीर सिंह थाना प्रभारी इंस्पेक्टर उमर मोहम्मद हाजिर थे।