डीसी यशेन्द्र सिंह ने अधिकारियों की मीटिंग को छोडकर दूर–दराज आए चार दर्जन से अधिक ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका तत्काल समाधान करें ताकि लोगों को परेशानी न हो। डीसी ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों का प्राथमिक दायित्व लोगों की समस्याओं को अच्छे से समझना और उनका स्थायी समाधान करना है। उपायुक्त व्यस्त होते हुए भी लोगों के बीच में पहुंचे तथा बुजुर्ग व महिलाओं की शिकायत को सुना व उसके बाद अन्य लोगों की समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए। मीटिंग में आए हुए अधिकारी कुछ समय के लिए हथप्रभ रह गए कि उपायुक्त मीटिंग को छोडकर लोगों के बीच में कैसे पहुंच गए। कुछ अधिकारियों को सख्ती के लेहजे में उपायुक्त ने समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। 58 वर्षीय महिला लालकौर की समस्या को मौके पर ही हल करवाने पर महिला ने कहा डीसी साहब आपका हो भला।