प्रतिभाओं की कमी नहीं, बस उन्हें समय पर सही मार्गदर्शन और उचित प्लेटफार्म मिलना चाहिए
सेक्टर चार स्थित डॉक्टर विनोद क्लासेस के पूर्व छात्र मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें पिछले वर्ष में सफल हुए विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। साथ ही इस अवसर पर वर्तमान में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए लक्ष्य-2021 एक मोटिवेशनल सेमिनार भी आयोजित किया गया गया। संस्था की मेडिकल टॉपर सिमरन, नॉन मेडिकल टॉपर्स सपना ,जानवी, आईआईटीजेईई एडवांस क्लियर करने वाले कुणाल, सुरभि, सुप्रिया दीक्षा ,महक ,दिव्यांशी, देव ,इशिका, यस व पुष्पेंद्र को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉक्टर आरबी यादव , डॉक्टर विराट वीर ,डॉ प्रवीण, डॉक्टर नवीन पिपलानी, प्रिंसिपल अतुल बत्रा, प्रिंसिपल अनिल मखीजा, युवा नेता संदीप वोहरा ने अपनी उपस्थिति से तथा मंच के माध्यम से बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर शिक्षाविद हरि प्रकाश ,तनुज, प्रदीप अग्रवाल, अतुल यादव तथा विद्यार्थियों के अभिभावक भी मौजूद रहे! डॉ विनोद ने बताया कि वे पिछले 25 वर्षों से इस शहर को शिक्षा के क्षेत्र में बहुत कुछ देते आए हैं और अब उनकी 18 लोगों की टीम शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत हैं !उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए किया गया। इस दौरान संस्था का प्रोस्पेक्टस लॉन्च किया गया और 9 वीं- 10 वीं क्लास की नींव रखी गई। यह दोनों क्लास बच्चों के फाउंडेशन के लिए बेहतरीन समय होता है जिससे आगे चलकर बच्चा अपना भविष्य सुरक्षित करता है। इस प्रोग्राम में बच्चों को संस्कारवान होने की शिक्षा भी दी गई। इसके तहत इस प्रोग्राम की शुरुआत प्रार्थना से की गई तथा इसका समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। इस दौरान संस्था के सीईओ सीपी यादव, मैथमेटिक्स फैकल्टी मिलन दीप व उनकी पूरी टीम मौजूद रही। प्रोग्राम का सफल संचालन संस्था के सेंटर हेड नवनीत सुबोध ने किया।