गांव बालावास जाट स्थित सीआर भारतीय विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पूर्व उप- प्रधानमंत्री एंव किसानों के मसीहा चौधरी देवीलाल की पुण्यतिथि पर निःशुल्क कोरोना टीकाकरण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जेजेपी के जिला अध्यक्ष श्यामसुन्दर सभ्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचकर ताऊ देवी लाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने ताऊ देवीलाल के सुनहरे जीवन को याद किया। मुख्य अतिथि में विद्यालय प्रांगण में पौधा लगाकर कोरोना टीकाकरण का शुभारंभ भी किया। चिकित्सकों की टीम नें विद्यालय प्रागंण में कोविड – सेंटर बनाकर 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोरोना का पहला टीका लगाया। विद्यालय की इस पहल की सराहना की गईं। विद्यालय के चेयरमैन चौधरी रणबीर सिहं ने बताया कि लोगों को कोरोना से बचाना हमारी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के सामाजिक कार्यों के लिए आगे भी विद्यालय समय -समय पर कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा।