एक महिला सहित कुल दो आरोपियो को किया गिरफतार
थाना धारुहेडा पुलिस ने गांव रसगण मे युवक की हत्या करने के मामले मे कार्यवाही करते हुए एक महिला सहित दो आरोपियो को गिरफतार किया है। गिरफतार किए आरोपियो कि पहचान रसगण निवासी निरज व शीला यादव के रुप मे हुई है। जांचकर्ता ने बताया की शिकायतकर्ता पुनम यादव निवासी आकेडा ने अपनी शिकायत में बताया की मेरा मायका गांव रसगण मे है ओर मेरे मायके मे मेरा भाई संदिप, भाभी शीला यादव व भतीजा भविष्य अपने कुंए पर मकान बनाकर रहते है। 11 फरवरी को सुबह मेरे ताऊ के लड़के भगवान य़ादव का फोन आया की घर पर कोई घटना हो गई है। तब मै तुरन्त मेरे पति व मेरे ससुर के साथ अपने मायके रसगण पहुंची ओर मैने देखा की मेरे भाई संदिप कमरे मे बिस्तर पर मृत पडा हुआ मिला तथा कमरे मे खुन भी पड़ा हुआ था। तब शिकायतकर्ता की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी थी। जांच मे पुलिस फोन की काल डिटेल के आधार पर आरोपियो को सुराग लगाकर 36 घण्टो मे मामले के मुख्य आरोपी नीरज पुत्र गजराज व शीला य़ादव पत्नी संदीप यादव निवासी रसगण को देर शाम गिरफतार कर लिया है। आरोपियो से पुछताछ कि जा रही है। आरोपियो को जल्द से जल्द अदालत मे पेश किया जाएगा। उधर गांव के सरपंच सुमन कुमार ने पुलिस की तत्परता से की गई कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस ने एक बार फिर कानून व्यवस्था को मजबूत करने का काम किया है।