गांव गढ़ी बोहर में प्रजापति धर्मशाला के नामकरण को लेकर डीसी रोहतक से मिलने के बाद प्रजापति समाज व अन्य दलित समाजो में भारी रोष हैं, अखिल भारतीय प्रजापति कुम्भकार संघ के हल्का कोसली अध्यक्ष आशीष प्रजापति नेहरुगढ़ व महिला हल्का अध्यक्ष रेखा देवी ने संयुक बयान में कहा कि अगर 10 दिन के अंदर प्रशासन ने पत्थर उखाड़ने वाले पार्षद के खिलाफ कार्यवाही कर जेल नही डाला तो दलित पिछड़े शोषित समाज के बैनर तले पूरे प्रदेश में बड़ा आंदोलन होगा,विदित है कि 2014 में आदरणीय सांसद श्री दीपेंदर हुड्डा ने गांव गढ़ी बोहर में 1000 गज जमीन प्रजापति समाज के धर्मशाला के लिए दी थी,लेकिन वार्ड नं 9 से एक असामाजिक पार्षद ने समाज को बांटने का काम करते हुए श्री महाराजा दक्ष प्रजापति के नाम का पत्थर उखाड़ कर समाज को बांटने का काम किया,इसी से सर्व समाज मे भारी रोष है, इस अवसर पर उनके साथ प्रवीण प्रजापति, ओमप्रकाश प्रजापति, मायाराम प्रजापति,मंगत राम,कृष्ण मूलचंद प्रजापति समेत अन्य कोसली हल्का के प्रजापति समाज के लोग उपस्थित थे।