रणघोष अपडेट. कोसली
आजाद हिंद फौज के स्वतंत्रता सेनानी गांव दखोरा निवासी स्व. रामजीलाल एवं उनकी पत्नी सम्मा देवी की स्मृति में बनाई जा रही प्रतिमाओं एवं शौर्य स्मारक के अनावरण कार्यक्रम में कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव के चंडीगढ़ व्यस्त होने के चलते उनके पुत्र युवा नेता निशांत यादव ने बतौर विशिष्ट अतिथि हिस्सा लिया।दडौली आश्रम के संचालक स्वामी शरणानंद विशेष रूप से उपस्थित रहे तथा हवन कराया। उन्होंने आयोजकों को इस पुनीत कार्य के लिए बधाई भी दी। कार्यक्रम में नांगल चौधरी के पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह ने भी बतौर विशिष्ट अतिथि हिस्सा लिया। युवा नेता निशांत यादव ने स्वतंत्रता सेनानी व उनकी पत्नी सम्मा देवी की प्रतिमा अनावरण व शौर्य स्मारक पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इससे पूर्व कार्यक्रम आयोजक सहीराम यादव व राममेहर यादव सहित काफी संख्या में ग्रामीणों ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर योगेश हरियाणवी, योगेश वर्मा इंजीनियर समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।