उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी यशेन्द्र सिंह के दिशानिर्देश पर केएलपी कॉलेज रेवाडी में नगर परिषद रेवाड़ी व नगर पालिका धारूहेड़ा के 27 दिसंबर को होने वाले आम चुनाव के लिए नियुक्त किए जाने वाले पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान 278 पीठासीन व 278 सहायक पीठासीन अधिकारियों को मतदान केन्द्र पर की जाने वाली चुनाव प्रक्रिया के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।
मास्टर ट्रेनर ईश्वर सिंह द्वारा इस अवसर पर चुनाव प्रक्रिया के बारे में डेमो भी दिया गया तथा हैंड्स–ऑन ट्रेनिंग दी गई। इस दौरान प्रधान पद के लिए मल्टी पोस्ट ईवीएम तथा पार्षद पद के लिए सिंगल पोस्ट ईवीएम का प्रशिक्षण दिया गया। रिटर्निंग अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डïा ने बताया कि मतदान को सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए जरूरी है कि सभी पीओ व एपीओ इनके संचालन में पूरी तरह से दक्ष हों। उन्होंने सभी पीओ व एपीओ को निर्देश दिए कि वे अपने हाथों से प्रत्येक कार्य करके देखें ताकि वे अपने कार्य में पूरी तरह से दक्ष हो सकें। सभी पीओ–एपीओ ने मास्टर ट्रेनर्स की देखरेख में अपने हाथों से ईवीएम मशीनों के संचालन व चुनाव से जुड़े अन्य कार्य करके देखें। इस अवसर पर नगर पालिका धारूहेडा प्रधान पद के रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम रेवाडी रविन्द्र यादव ने भी प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर वार्ड पार्षदों के रिटर्निंग ऑफिसर त्रिलोक चंद, कुशल कटारिया, मनोज कुमार, प्रदीप देशवाल, सीटीएम संजीव कुमार, चुनाव कानूगो सुनील डांगी सहित सभी एआरओ भी उपस्थित रहें।