फरीदाबाद बल्लभगढ़ में हुए निकिता हत्याकांड के आरोपियों को फांसी दिलाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय हिन्दू क्रांति दल ने गुरुवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नाम गुरुग्राम जिला उपायुक्त अमित खत्री को ज्ञापन सौंपा।
संगठन ने निकिता के हत्यारोपियों का केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर तत्काल फांसी की सजा देने और आरोपियों की चल-अचल संपत्ति को कुर्क किए जाने तथा मृतका के परिजनों को बीस लाख रुपये मुआवजा दिए जाने की मांग की गई।
निकिता हत्याकांड को लेकर देश-प्रदेश में आक्रोश का माहौल है। हिन्दूवादी और सामाजिक संगठन अलग-अलग हिस्सों से निकिता के न्याय की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही आरोपियों के लिए जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की जा रही है।
अखिल भारतीय हिन्दू क्रांति दल युवा मोर्चा हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गौतम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम ज्ञापन सौंपा।