गांव धारण के बीएमडी युवा क्लब के सदस्य द्वारा पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था की गई। साथ ही बावल में किराये पर रहने वाली एक अनजान गरीब विधवा की 2 बेटियों की शादी में 2 कूलर और 5100 को नगद राशि कन्यादान के रूप मे पहुँचाकर मानवता का संदेश दिया। क्लब संचालक व भाजपा युवा मोर्चा के जिलाउपाध्यक्ष अरुण तंवर ने बताया कि आज हम सभी को एक दूसरे की जरूरत है और भगवान ने हमे इस आपदा में लोगो की मदद करने का अवसर प्रदान किया है। इस अवसर पर भाजपा जिला सचिव कुलदीप चौहान, शेर सिँह, कप्तान एसएन सिंह, राधे ,मनीष चिराहड़ा, डॉ, राकेश शर्मा, पवन चौहान चौबारा ,सर्व हरियाणा बैंक के नवीन चौहान टाँकडी ,ने अपना विशेष योगदान दिया।