72वें गणतंत्र दिवस समारोह में रेवाड़ी जिला मुख्यालय पर राव तुलाराम स्टेडियम रेवाडी में आयोजित होने वाले समारोह में हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा राष्ट्रीय ध्वजारोहण करेंगे। उसके उपरांत परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। जिलास्तरीय समारोह में कोविड-19 के तहत केंद्र व राज्य सरकार की निर्धारित गाईडलाइन की अनुपालना प्रभावी ढंग से की जाएगी। जिला मुख्यालय का समारोह शहर के राव तुलाराम स्टोडियम में होगा। वहीं कोसली व बावल उपमंडल पर उपमंडलस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह गरिमामयी ढंग से मनाया जाएगा।