उपमंडल कोसली को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए कोसली क्षेत्र में आमजन को जागरूक किया जा रहा है। नागरिकों को पालिथीन की जगह कपडे या जूट के थैले प्रयोग करने की सलाह दी जा रही है। एसडीएम कुशल कटारिया ने कहा कि पॉलिथीन जहां स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है वहीं क्षेत्र को गंदा भी करती है तथा इससे सीवरेज भी ब्लाक होते है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति अपनी सुविधा के लिए पोलिथीन का प्रयोग कर रहा है लेकिन इसके दुष्परिणामों की ओर किसी का ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि पोलिथीन में यदि कोई खाने की गरम वस्तु डाली जाती है और उस वस्तु का सेवन किया जाता है तो उससे गंभीर बीमारियां पैदा होने की आशंका बनी रहती है। उन्होंने बताया कि अगर हम पोलिथीन को जलाते है तो इससे दूषित गैस निकलती है, जिससे प्रदूषण फैलता है। इसलिए यह जरूरी है कि कोई भी व्यक्ति पोलिथीन का प्रयोग न करें और दूसरे लोगों को भी पोलिथीन का प्रयोग न करने के लिए प्रेरित करें।