पोइट्री एंड लिट्रेरी ग्रुप इंटरनेशनल, मस्कट (ओमान) द्वारा मीट-40 का ऑनलाइन का आयोजन

पोइट्री एंड लिट्रेरी ग्रुप इंटरनेशनल, मस्कट (ओमान) द्वारा मीट-40 का ऑनलाइन आयोजन शनिवार को किया गया, जिसमें दुनियाभर के कवियों ने काव्यपाठ किया। विख्यात कवि तथा मनुमुक्तमानवमेमोरियल ट्रस्ट, नारनौल (हरि) के अध्यक्ष डॉ रामनिवासमानवने बतौर मुख्य अतिथि इस सम्मेलन में सहभागिता की। पीएलजी की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि यह संस्था विश्वभर के कवियों को महत्त्वपूर्ण मंच प्रदान कर रही है। उन्होंनेअपने धारदार दोहे सुनाकर सभी का मन मोह लिया। उनका एक दोहा देखिए

अंतरमनमें जब हुआ, भावों का अतिरेक,

आंखों को करना पड़ा, आंसू से अभिषेक।।

 इस अवसर पर जानेमाने कवि कृष्णकुमार नाज़ विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे  तथा अपनी रचनाएँ प्रस्तुत कीं। सम्मेलन में पीएलजी इंडिया का शुभारम्भ किया गया। पीएलजी इंटरनेशनल के ग्लोबल प्रेसिडेंट तुफैल अहमद ने आशीष शर्मा (इंडोनेशिया) को ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट तथा कुमार आदित्य (इंडिया) को इंडिया का रीजनल प्रेसिडेंट घोषित किया, वहीं सीमा तोमर, प्रवीण सिंह, लीना गर्ग और शुभांगी शांडिल्य को भारत का ज़ोनल हैड बनाया गया।  उल्लेखनीय है कि इस कविसम्मेलन में, डॉ. रामनिवासमानवऔर कृष्णकुमार नाज़ (भारत) के अतिरिक्त तुफैल अहमद और सिम्मी कुमारी (ओमान), आशीष शर्मा और योगिता शर्मा (इंडोनेशिया), कुमार आदित्य, डॉ. सीमा विजयवर्गीय, डॉ. ममता वार्ष्णेय, सीमा तोमर, लीना गर्ग, प्रवीण सिंह, शुभांगी शांडिल्य, फातिमा फोटोवाला और डॉ. निरेन सचदेवा (भारत), कपिल बत्रा (बहरीन), खलिक वाजिदी (अमरीका) तथा लिखिता कवुरु (ओमान) ने भी अपनी मनमोहक कविताएँ प्रस्तुत की। कविसम्मेलन का सफल संचालन कुमार आदित्य ने किया।  पीएलजी एडीटोरियल बोर्ड के सदस्य विभा तिवारी और  सिम्मी कुमारी (ओमान) तथा  अवधेष राणा (यूएई), ने पीएलजी  मैगज़ीन प्रस्तुत की, जिसका विमोचन मुख्य अतिथि डॉ रामनिवासमानवद्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अभिलक्ष शर्मा, आमिर तुफैल अहमद और अजय गुप्ता की विशेष भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *