बजट 2023 के दौरान वित्त मंत्री ने सिगरेट पर लगने वाले टैक्स को बढ़ाने घोषणा कर दी. इस घ्ज्ञोषणा के साथ ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में सिगरेट कंपनियों के शेयर 5 प्रतिशत तक गिर गए. जानकारी के अनुसार गॉडफ्रे फिलिप्स और आईटीसी के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है. अपने बजट अभिभाषण के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सिगरेट पर लगने वाले टैक्स को 16 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है. इस घोषणा के बाद गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयरों में 4.92 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई, जिसके बाद शेयर की कीमत 1828.75 पर आ गई. वहीं गोल्ड टोबेको के शेयर की प्राइस 3.81 प्रतिशत गिर कर 59.4 प्रतिशत पर आ गई. आईटीसी ने भी इस दौरान गिरावट दर्ज की और कंपनी के शेयर 0.78 प्रतिशत गिर कर 349 रुपये पर आ गए. वहीं एनटीसी इंडस्ट्रिज ने 1.4 प्रतिशत और वीएसटी इंडस्ट्रीज ने 0.35 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है.
वहीं दूसरी तरफ बाजार में तेजी देखने को मिली है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में रैली है. वित्त मंत्री ने मिशन मोड के तहत टूरिज्म को बढ़ावा देने का ऐलान किया. इस खबर के बाद होटल शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली है. 12.37 बजे के आसपास सेंसेक्स 1,057.74 अंक यानी 1.78 फीसदी की बढ़त के साथ 60607.64 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी 284.10 अंक यानी 1.61 फीसदी की बढ़त के साथ 17946.30 के स्तर पर नजर आ रहा है.
सेंसेक्स 500 अंक अप
निफ्टी 17800 के आसपास कारोबार कर रहा है. 12 बजे के आसपास सेंसेक्स 506.32 अंक यानी 0.85 फीसदी की बढ़त के साथ 60056.22 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी 133.30 अंक यानी 0.75 फीसदी की बढ़त के साथ 17795.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
वहीं सोने के दामों में हल्की गिरावट आई है. सर्राफा बाजार में बुधवार को 22 कैरट सोने का भाव 52,500 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गया है. गुडरिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक, इससे पहले बाजार खुलते ही सोने के भाव में 150 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट देखी गई.