दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलनरत किसानों के समर्थन में महाराष्ट्र के किसान भी जुट रहे हैं। नासिक से हजारों किसान ऑल इंडिया किसान सभा के नेतृत्व में मुंबई के आजाद मैदान की तरफ हाथों में झंडा बैनर लेकर मार्च कर रहे हैं। ये किसान कासरा घाट से मुंबई के लिए पैदल ही निकल पड़े हैं। मुंबई के आजाद मैदान में सोमवार को किसानों की एक बड़ी रैली बुलाई गई है।
रैली का आयोजन अखिल भारतीय किसान सभा की तरफ से ही किया गया है। रैली को पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री और एनसीपी प्रमुख शरद पवार, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बालासाहेब थोराट और शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे संबोधित करेंगे। एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को एक ज्ञापन भी सौंपेगा।वहीं, 26 जनवरी को दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे किसान ट्रैक्टर रैली निकालने जा रहे हैं। इस दौरान राजपथ पर निकाली जाने वाली झांकियों की तरह ही झांकी भी निकाली जाएगी। ट्रैक्टर रैली में अलग-अलग राज्यों के किसान ट्रैक्टर पर अपने राज्य की झांकी निकालेंगे। इसके लिए किसान जोरशोर से तैयारियां कर रहे हैं।खासतौर पर पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हजारों किसान तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर पिछले साल 28 नवम्बर से दिल्ली के कई सीमा बिंदुओं पर डेरा डाले हुए हैं। सरकार और किसान यूनियनों के बीच कई दौर की वार्ता से अब तक गतिरोध दूर नहीं हो पाया है। सुप्रीम कोर्ट गतिरोध दूर करने के लिए एक समिति गठित कर चुकी है।