रणघोष अपडेट. रेवाड़ी
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ द्वारा आयोजित बाल महोत्सव-2020 ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में बच्चे अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर अपनी कला का प्रदर्शन करें । उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने बाल महोत्सव-2020 ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए अभिभावकों से अपील की है वे अपने बच्चों की कला को उजागर करने के लिए बाल महोत्सव – 2020 आनलाईन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित करें ताकि बच्चों में छुपी प्रतिभा उजागर हो सके। डीसी ने बताया कि सभी बच्चे हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा उपलब्ध करवाए गए लिंक चाईल्ड वैलफेयर हरियाणा डॉट कॉम ऑब्लिक बाल महोत्सव पर रजिस्ट्रेशन करवाकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी शिक्षण संस्थान व बाल कल्याण के कार्य में लगी हुई सभी जिले की संस्थाओं से अपील की कि वे अधिक से अधिक बच्चों को इन प्रतियोगिताओं में भाग दिलवाएं ताकि कोविड-19 की वजह से स्कूल नहीं जा पा रहे बच्चे घर बैठे ही इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें । उन्होंने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों का मनोबल बढ़ाने में भी सहायक होंगी। जिला बाल संरक्षण अधिकारी दीपिका यादव ने बताया कि ऑनलाइन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बाल सरंक्षण इकाई और जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा संयुक्त रूप से बच्चों को प्रेरित करने के लिए कई अभियान चलाए गए है।