ब्राह्मण, बनिया मेरी जेब में हैं’, भाजपा नेता के बयान से विवाद, कांग्रेस ने कहा- माफी मांगें मुरलीधर राव

रणघोष अपडेट. यूपी से

भाजपा महासचिव पी मुरलीधर राव ने अपने इस बयान से विवाद खड़ा कर दिया कि ब्राह्मण और बनिया समुदाय के लोग उनकी ‘जेब’ में हैं। इस बयान के बाद मध्य प्रदेश के प्रभारी राव कांग्रेस के निशाने पर आ गए। पार्टी ने भाजपा नेता से माफी मांगने की मांग की है। हालांकि राव ने बाद में दावा किया कि विपक्षी दल ने उनके बयान को “तोड़मरोड़” कर पेश किया है।

राव ने यहां भाजपा के राज्य मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी और उनकी सरकारें अनुसूचित जनजातियों और अनुसूचित जातियों पर वोट बैंक के रूप में नहीं बल्कि पिछड़ेपन, रोजगार और शिक्षा जैसी उनकी चिंताओं को दूर करने पर विशेष ध्यान देने जा रही हैं।इसके बाद पत्रकारों ने राव से पूछा कि भाजपा के बारे में यह धारणा रही है कि यह “ब्राह्मणों-बनियाओं” की राजनीतिक पार्टी है और वह उस समय एससी/एसटी पर विशेष ध्यान देने की बात कर रहे थे जब भगवा संगठन का नारा “सबका साथ, सबका विकास है।”

जवाब में बीजेपी नेता ने अपने कुर्ते की जेब की तरफ इशारा करते हुए कहा, ‘ब्राह्मण और बनिया मेरी जेब में हैं.. आपने (मीडिया के लोग) हमें ब्राह्मण और बनिया पार्टी करार दिया, जब ज्यादातर कार्यकर्ता और वोट बैंक इन्हीं वर्गों से थे। राव ने कहा कि भाजपा समाज के सभी वर्गों का विश्वास हासिल करने की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कहा, “जब कुछ वर्गों के लोगों की संख्या अधिक थी, तो लोग कहते थे कि पार्टी उनकी है। कम प्रतिनिधित्व मिलने के बाद हम अपनी पार्टी में एससी/एसटी वर्ग के और लोगों को जोड़ने के लिए काम कर रहे हैं। हम सभी तक पहुंच रहे हैं और भाजपा को हर वर्ग के लिए पार्टी बना रहे हैं।”राव ने कहा कि भाजपा अपने प्रतिनिधित्व से ब्राह्मणों और बनियों सहित किसी भी वर्ग को नहीं छोड़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *