भारत को एक बड़ी खुशखबरी जम्मू के रियासी जिले से मिली है, जोकि देश के भविष्य को बदलने में अहम भूमिका निभा सकती है. यह खुशखबरी कहीं और से नहीं, बल्कि माता वैष्णो देवी के बेहद पास स्थित सलाल हेमना गांव से आई है. यहां खजाने का अकूत भंडार मिला है. यह खजाना कुछ और नहीं बल्कि लिथियम है. दरअसल, लिथियम एक ऐसा रासायनिक तत्व है, जिसका इस्तेमाल मोबाइल, लैपटॉप, इलेक्ट्रिक वाहनों समेत कई चीजों के लिए चार्जेबल बैटरी बनाने के लिए किया जाता है. अभी तक भारत इसे बड़े पैमाने पर विदेशों से मंगाता है, जिससे चार्जेबल बैटरी बनाने में काफी खर्चा आता है, लेकिन देश में लिथियम का अकूत भंडार मिलने से पूरे भारत की तस्वीर बदल सकती है. इस जानकारी के सामने आने के बाद दुनिया के दूसरे बड़े देशों की नजर यहां पर टिक गई है.